जानिए, लोकसभा चुनावों को लेकर मनाली की जनता की क्या है राय

  • 5 years ago
लोकसभा के चुनावों में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी पार्टीयां अपने अपने स्तर पर चुनावों की तैयारियों पर जुट गईं हैं. बता दें कि मंडी लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि यह सीट हमेशा से ही होट सीट रही है. इस सीट में मुद्दे भी बहुत हैं. वहीं जब न्यूज़ 18 ने मंडी संसदीय क्षेत्र के मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता से उनके क्षेत्र में विकास और समस्याओं को लेकर उनकी राय जाननी चाही तो उनके अलग अलग विचार सामने आए. कुछ लोगों का कहना है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में जमकर विकास हुआ है, तो कुछ का कहना है कि विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. घाटी की जनता का कहना है कि सांसद ऐसा होना चाहिए जो युवा हो और सबको साथ लेकर चले.

Recommended