कोटा के श्रीनाथपुरम पार्क में असामाजिक तत्वों ने काट डाले 8 हरे पेड़
  • 5 years ago
सरकार एक-एक पेड़ लगाने और शहरों को ग्रीन बनाकर पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस काम में कुछ लोग अड़ंगा लगाने पर तुले हुए हैं. कोटा में मंगलवार को ऐसा ही कुछ हुआ. शहर के श्रीनाथपुरम स्थित पार्क में जहां लोग रोज सुबह मॉर्निंग वॉक करने पहुंचते है वहां दिनदहाड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने पर्यावरण को क्षति पहुुंचाते हुए सात-आठ हरे पेड़ों को कुल्हाडी से काटते हुए जमीदोह कर दिया. इसे घटना को लेकर आसपास रहने वाले और पार्क में मॉर्निंग व ईविंग वॉक के लिए आने वाले लोगों में गहरा रोष व्याप्त है. पेड काटने का मामला सामने आने पर आसपास के लोग पार्क में पहुंचे, पेड काटने वाले लोगों का तलाशा, लेकिन शाम तक इस बारे में कुछ पता नहीं लगा.
Recommended