मासूम को सड़क पर ढोल बजाते देख जाने कलेक्टर ने कैसे बदली उसकी जिंदगी

  • 5 years ago
बीकानेर कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने नेकी का एक ऐसा उदाहरण पेश किया है जिसे आने वाले समय में न सिर्फ याद रखा जाएगा बल्कि देश के हर अफसर और बड़े व्यक्ति को प्रेरणा भी देता रहेगा. बीकानेर के कलेक्टर गौतम मंगलवार को नोखा पहुंचे, यहां उन्होंने एक छोटे से बच्चे को ढोल बजाते देखा. इतने मासूम बच्चे को स्कूल जाकर भविष्य संवारने की उम्र में जीवन यापन के लिए संघर्ष करते देख कलेक्टर गौतम का दिल पिघल गया. वह तुरंत बच्चे के पास पहुंचे और पूछा कि पढ़ना चाहते हो? बच्चे ने बताया कि वह पढ़ना चाहता है. इस पर कलेक्टर गौतम ने तुरंत संस्कार इंग्लिश स्कूल के मालिक को फोन करके बुलाया और बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने की बात कही.

Recommended