हमारी सरकार सभी के हित में फैसले करती है- सीएम गहलोत-Our government makes decisions in the interest of everyone - CM Gehlot

  • 5 years ago
जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसुनवाई की, इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को जनता के काम करने के लिए उनके बीच जाना चाहिए और मुख्यमंत्री को जनसुनवाई करनी चाहिए. गहलोत ने कहा कि इसलिए हमारी सरकार जनता के बीच है, जिससे लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम हो सके. सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो नहीं कर सकते हैं, लेकिन जिनके हो सकते हैं वह काम होना जरूरी है. सीएम गहलोत ने कह कि लोगों को न्याय मिले यह हमारी प्राथमिकता है और हमने सभी अधिकारियों से भी कहा है कि वे जनसुनवाई करे जिससे लोगों को राहत मिल सके. गहलोत ने यह भी कहा कि पिछली सरकार में हमने सरकार काम को गारंटी से जोड़ा था तय समय में काम पूरा हो, इसके लिए कानून बनाया था, लेकिन सरकार बदलते ही इसे बंद कर दिया गया. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार सभी के हित में फैसले करती है.

Recommended