बहाल हुई पुरानी प्रथा, अब कुली नहीं देवलु उठा रहे राज माधव राय की पालकी

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार काफी कुछ बदला है. इस परिवर्तन में एक ऐसी पुरानी पंरपरा को बहाल किया गया है जिसका हर कोई स्वागत कर रहा है. मंडी के राजा माने जाने वाले राज माधव राय की पालकी को अब कुली नहीं बल्कि देव समाज से जुड़े लोग उठा रहे हैं. मंडी रियासत के राजा माने जाने वाले भगवान श्रीकृष्ण के रूप राजा माधव राय की पालकी को अब कुली नहीं, बल्कि देव समाज से जुड़े देवलु उठा रहे हैं. यह परिवर्तन इस बार के शिवरात्रि महोत्सव से शुरू हुआ है. राजाओं का जब राज था तब राज माधव राय की पालकी को राय परिवार के सदस्य उठाया करते थे. राजाओं के राज समाप्त होने के बाद बागड़ोर प्रशासन के हाथ में आई और प्रशासन ने पालकी उठाने के लिए कुलियों को सहारा लेना शुरू कर दिया.

Recommended