कोटा में महिला दिवस हुआ मैराथन का आयोजन

  • 5 years ago
कोटा में महिला दिवस के मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं की ओर से मैराथन रेस का आयोजन किया गया. किशोरसागर तालाब से मैराथन दौड़ शुरू हुई, जिसमें शामिल महिलाएं और पुरूष व बच्चे करीब 6 किलोमीटर की रेस दौड़े. यह मैराथन किशोरसागर तालाब से शुरू हुई जो जेडीबी कॉलेज, अग्रसेन चौराहा, लक्की बुर्ज होते हुए सेवन वंडर पार्क पहुंची. यहां से कोटडी रोड होते हुए वापस किशोरसागर तालाब बारहदरी स्थल पहुंची. मैराथन रेस का समापन हुआ जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Recommended