बॉर्डर इलाके में अचानक बढ़ गए 'पागल', ये पाक जासूस हैं या कोई और?
  • 5 years ago
mentally challenged people increase india pakistan border area-jaisalmer

जैसलमेर। उलझे गंदे बाल। नंगे पांव और मैले-कुचैले कपड़े पहने कोई खुद से ही बातें करता रहता है। कोई कुछ देख लेता है तो बस एकटक देखे ही जाता है और कोई गुमशुम सा अपने में ही खोया रहता है। इनके हाव-भाव देख कर ही समझ आ जाता है कि ये मानसिक रूप से वि​क्षिप्त हैं। इन पागलों को दुनियादारी से कोई मतलब नहीं, मगर इनकी संख्या अ​ति संवदेनशील जगहों पर अचानक बढ़ने लगे तो सुरक्षा के लिहाज से चिंता लाजिमी है। ऐसा इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर में देखने को मिल रहा है।

14 को पुलवामा हमला और 26 को एयर स्ट्राइक बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमला और फिर 26 फरवरी को पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन है। दोनों देशों की सरहदों पर हाई अलर्ट है। भारत-पाकिस्तान के 29 सौ किलोमीटर लम्बे इंटरनेशनल बॉर्डर में से 1037 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से लगता हुआ है। राजस्थान के श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर जिले पाक सीमा पर स्थित है।

Recommended