लाहौल स्पीति में हवाई सेवा में कमी से लोगों को हो रही है बर्फबारी

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश का जिला लाहौल स्पीति इन दिनों घाटी में हुई भारी बर्फबारी के चलते शेष दुनिया से कट चुका है. इन हालात में यहां के बाशिदों के पास यहां से दूसरे जिलों में आने जाने का एकमात्र सहारा हवाई मार्ग ही है. घाटी में हवाई सेवा भी पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं होने के चलते यहां के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि जिला लाहौल स्पीति प्रत्येक वर्ष रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से लगभग पांच-छह महीनों के लिए देश दुनिया से कट जाता है. ऐसे में यंहा की जनता के पास हवाई मार्ग के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है. हवाई सेवा कम होने के चलते इस इलाके के लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है.

Recommended