पाकिस्तान ने UAV से बॉर्डर पर की घुसपैठ, वायु सेना ने दिया मुंहतोड़ जबाब

  • 5 years ago
भारतीय वायु सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी मानव रहित विमान (ड्रोन) को भारतीय वायु सेना ने मार गिराया है. भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई ने इस ड्रोन को राजस्थान के बीकानेर नाल सेक्टर एरिया के बॉर्डर इलाके में तबाह किया है. जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना के राडार पर यह ड्रोन पकड़ा गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखाई के जरिए इसे मार गिराया गया. सूत्रा के अनुसार अनूपगढ़ सेक्टर में कल सुबह 11.30 बजे एयर डिफेंस रडार पर यह संदिग्ध ड्रोन नजर आया था. इस जानकारी के बाद सूरतगढ़ एयरबेस से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और भारतीय सीमा के अंदर से यूएवी पर मिसाइल दाग कर इसे नष्ट कर दिया गया.

Recommended