इस बौद्ध मठ में अपनी गलतियों की माफी मांगने के लिए आते हैं श्रद्धालु

  • 5 years ago
सभी धर्मों में पापों का प्रायश्चित करने की परंपरा होता है, लेकिन बौद्ध धर्म पापों का प्रायश्चित करने की एक अनोखी परंपरा है. हिमाचल प्रदेश के केलांग से करीब सात किलोमीटर दूर बौद्ध मठ शाशुर गोंपा में सर्दियों में आयोजित होने वाले पर्व, त्योहार के बाद आराध्य देवता देवा ज्ञाछों से माफी मांगने की परंपरा प्रचलित है.

Recommended