नालागढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा ठप, मरीजों और तीमारदारों को हो रही परेशानी

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के एकमात्र सिविल अस्पताल में इन दिनों 108 एंबुलेंस सेवा ठप पड़ी हुई है. नालागढ़ में सरकार की ओर से दो 108 एंबुलेंस बसें अस्पताल के लिए मुहैया करवाई गई हैं, लेकिन करीब एक सप्ताह से इन दोनों एम्बुलेंस बसों की हालत खस्ता बनी हुई है जिसके चलते मरीजों को इलाज के लिए दो चार होना पड़ रहा है. मरीजों को निजी टैक्सियों का सहारा लेकर इलाज के लिए बाहरी राज्यों में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है. बीते दिनों 108 एंबुलेंस की हालत खराब होने के चलते एक मरीज 108 एम्बुलेंस बस में ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी. मरीज को ले जाते समय करीब एक घंटे तक बस खराब रही और मरीज ने 108 एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया था.

Recommended