Jasprit Bumrah on the verge of breaking Ravichandran Ashwin's record in T20I| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Fast-bowler Jasprit Bumrah is all-set to add a fresh feather into his already illustrious cap in the first T20I against Australia in Vishakhapatnam on Sunday. So far, Bumrah has scalped 48 wickets in 40 T20Is and if he manages to pick two wickets in the upcoming series, the pacer will become only the second Indian to scalp 50 T20I wickets. Spinner Ravichandran Ashwin remains the only Indian to achieve this feat as he has 52 wickets in 46 matches.

24 फरवरी से भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पहला टी-20 मैच खेलना है। दो मैचों की टी-20 सीरीज का यह उद्घाटन मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। खासकर बुमराह के लिए यह एक लंबे गैप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी, बुमराह के नाम फिलहाल 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48 विकेट हैं और वे 50 विकेट लेने से केवल दो विकेट दूर खड़े हैं। गौरतलब है कि रविचंद्रण अश्विन के नाम 46 मैचों में 52 विकेट हैं। इस तरह से बुमराह के पास उनका रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

#JaspritBumrah #RavichandranAshwin #T20IWickets

Recommended