पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड गाजी का खात्मा करने में मेरठ का लाल शहीद

  • 5 years ago
ajay kumar martyred taking revenge after pulwama attack

मेरठ। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद उर्फ कामरान को रविवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में मार गिराया है। हालांकि शवों की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। लेकिन जिन जांबाज जवानों ने आतंकियों का खात्मा किया है उस टीम में मेरठ के जवान अजय कुमार भी शामिल थे। अजय मुठभेड़ में दुश्मन से लोहा लेते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए।

Recommended