Pulwama हमला: Reliance Foundation ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Pulwama Colen : Reliance Foundation helps families of martyrs in Pulwama incident. 40 soldiers killed in CRPF convoy in Pulwama of Jammu and Kashmir Since then, anger is spreading across the country, people want to destroy the enemy and also want to help all at their own level. Meanwhile, the Reliance Foundation has informed that they are with the families of the martyred 40 soldiers and will help them in every possible way. The foundation has also told the three things that will help the martyrs' families. Nita Ambani is the chairperson of the Reliance Foundation.

पुलवामा हमले में रिलायंस फाउंडेशन ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हुए। इसके बाद से ही पूरे देश में गुस्सा है लोग अब दुश्मन का खात्मा तो चाहते ही हैं साथ ही सभी अपने-अपने स्तर पर मदद करना भी चाहते हैं। इसी बीच रिलायंस फाउंडेशन ने जानकारी दी है कि वे शहीद हुए 40 जवानों के परिजनों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद करेंगे। फाउंडेशन ने वो तीन चीजें भी बताईं हैं, जिनमें शहीदों के परिवारों को मदद दी जाएगी। बता दें कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं।

#Pulwama #PulwamaPakistan #PulawamaRelianceFoundation #PulwamaAmbani

Recommended