Pulwama हमला : Navjot Singh Sidhu को Pulwama हमले में नहीं लगती Pakistan की गलती | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Pulwama Colen: Navjot Singh Sidhu does not consider pakistan guilty in pulwama incident. Capt Amarinder Singh said that there should not be any issues with Pakistan and strict action should be taken against him. On the other hand, Punjab Cabinet Minister Navjet Singh Sidhu, who was targeted for his stance towards Pakistan, condemned the attack and demanded punishment for those convicted. But, along with that he gave Pakistan a clean chit in a way. He said that no nation can be held guilty for the acts of some people. The solution is peace.

पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान को दोषी नहीं मानते नवजाेत सिंह सिद्धू | पुलवामा में अात्‍मघाती आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद पंजाब सहित पूरे देश में पाकिस्‍तान के खिलाफ गुस्‍सा है। पंजाब विधानसभा में आज की कार्यवाही स्‍थगित हो गई। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तान से अब कोई बात नहीं होनी चाहिए अौर उसके खिलाफ कड़ा एक्‍शन होना चाहिए। दूसरी ओर, पा‍किस्‍तान के प्रति अपने रुख को लेकर निशाने पर रहे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू ने हमले की निंदा की और इसके लिए दोषी लोगों को सजा दिए जाने की मांग की। लेकिन, इसके साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान को एक तरह से क्‍लीन‍चिट दे दिया। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों की करतूत के लिए किसी राष्‍ट्र को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। इसका हल शांति ही है।

#Pulwama #NavjotSinghSidhu #PulwamaSidhu #PulwamaPakistan #SidhuPakistanlove
Recommended