पहली हिन्दी मासिक पत्रिका 'सरस्वती' आज भी महात्मा खुशीराम पुस्तकालय में मौजूद

  • 5 years ago
वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में मां सरस्वती का गुणगान इस अवसर को अधिक प्रभावशाली बनाता है। कहा जाता है कि विद्या की देवी मां सरस्वती पुस्तकों में निवास करती है। पुस्तकों की बात चली है तो आप को दून शहर में स्थित ऐसे पुस्तकालय की बारे में कुछ जानकारी देते हैं जो करीब 98 सालों से निरंतर विभिन्न श्रेणियों के पाठकों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। गांधी रोड स्थित महात्मा खुशीराम पुस्तकालय इन्हीं में से एक है। हिंदी, अंग्रेजी सहित कई विधा की पुस्तकें यहां मौजूद हैं। खास बात यह है कि वर्ष 1914 में महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा संपादित सरस्वती मासिक पत्रिका आज भी इस पुस्तकालय में पढ़ने को मिलती है।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-first-hindi-monthly-magazine-saraswati-still-available-in-mahatma-khushi-ram-library-2400255.html

Recommended