NSSO के leak Survey में हुआ खुलासा, देश की आधी आबादी के पास नहीं है रोज़गार | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Half of India's Population is Unemployed, NSSO Survey. More than half of India's working-age population (those over 15 years but below 64 years) are not contributing to any economic activity. This is one of the controversial findings from the jobs survey carried out by the National Sample Survey Office (NSSO).Watch Video

एनएसएसओ के लीक सर्वे में हुआ खुलासा, देश की आधी आबादी के पास नहीं है रोज़गार | सरकार ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है. यह सर्वेक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है.नई दिल्ली: देश में बेरोजगारी दर 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर 6.1 प्रतिशत पर पहुंच जाने संबंधी रिपोर्ट को लेकर छिड़े विवाद के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है. यह सर्वेक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है.बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार की खबर के अनुसार एनएसएसओ द्वारा किए जाने वाले आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के (पीएलएफएस) अनुसार देश में बेरोजगारी की यह दर 1972-73 के बाद सबसे ऊंची बेरोजगारी दर है. 2011-12 में बेरोजगारी की दर 2.2 प्रतिशत थी.

#NSSO #UnemploymentInIndia #IndiaPopulation

Recommended