प्रियंका पर पूरा विपक्ष क्नफ्यूज क्यों?, एमपी में घोर संकट में फंसी बीजेपी?

  • 5 years ago
उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के बीच एक नई चीज को लेकर बहस हो रही है । लखनऊ की सड़कों पर अखिलेश यादव के पोस्टर लगे हैं जिसमें उन्हें भावी प्रधानमंत्री के तौर पर बधाई दी गई है । अखिलेश के पोस्टर पर मायावती कहीं नहीं हैं । सवाल यहीं से उठ खड़ा हुआ है कि क्या मायावती और अखिलेश का गठंबधन सिर्फ मोदी को रोकने भर के लिए है । नेता भले मजबूरी में मिल गए लेकिन कार्यकर्ताओं का दिल मिला या नहीं । आज इसकी पूरी खबर मैं आपको बताउंगी । प्रियंका गांधी की सियासत में एंट्री को लेकर आजीबो-गरीब सवाल उठाए जा रहे हैं । बिहार के एक मिनिस्टर ने तो सारी हदें पार कर दी । शिवसेना ने प्रियंका को लेकर सामना में लेख छपा है.

Recommended