हापुड़ के अठसैनी और बदरखा गांव में छापेमारी; NIA ने एक शख्स को हिरासत में लिया

  • 5 years ago
यूपी के हापुड़ में NIA और एटीएस ने छापेमारी की है. ये छापेमारी हापुड़ के अठसैनी और बदरखा गांव में की है. यहां से एक शख्स को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ चल रही है. ISIS से कनेक्शन के आरोप में ये छापेमारी हुई है. वहीं एनआईए के आईजी ने बताया है कि पश्चिमी यूपी और पंजाब में 7 जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Recommended