टेरीजा की ब्रेक्जिट डील को ब्रिटेन की संसद की ना; जानिए क्या है ब्रेक्जिट डील?

  • 5 years ago
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने या फिर अलग होने को लेकर संसद में हुए मतदान में प्रधानमंत्री टेरिजा मे की करारी हार हुई है। ब्रेग्जिट समझौते के पक्ष में 202 वोट तो वहीं विपक्ष में 432 वोट पड़े हैं. डील खारिज होने के बाद ब्रिटेन की यूरोपीय संघ से अलग होने की योजना खटाई में पड़ गई है. वहीं पीएम टेरिजा को इस्तीफा तक देना पड़ सकता है. आपको बता दें कि ब्रेग्जिट से निकलने के लिए 29 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है. हालांकि अभी इसमें दो महीने का समय बचा है. अब ब्रिटिश संसद में प्रस्ताव पारित नहीं होने की स्थिति में ब्रिटेन की यूरोपीय संघ छोड़ने की योजना खटाई में पड़ सकती है. या फिर ब्रेग्जिट के लिए अतिरिक्त समय की मांग की जा सकती है.

Recommended