UP Board datesheet 2019: देखें इंटर, हाईस्कूल की परीक्षा की तारीखें
  • 5 years ago
यूपी बोर्ड 2019 की इंटरमीडिएट परीक्षा में चार विषयों की परीक्षा तिथि बदल दी गई है। इसमें 14 फरवरी को होने वाली गृहविज्ञान की परीक्षा का समय बदला गया है क्योंकि उसी पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा भी होनी है।
इससे परीक्षा केन्द्रों में धारण क्षमता से अधिक विद्यार्थी हो रहे थे। इस कारण परीक्षा का समय बदल दिया गया है। वहीं इंटरमीडिएट के दो-तीन प्रमुख विषयों की लगातार परीक्षाएं होने के कारण विद्यार्थी आपत्ति दर्ज कर रहे थे।
ये हुए बदलाव
21 फरवरी को दोपहर 2 बजे से होने वाली गणित की परीक्षा अब 25 फरवरी को .
25 फरवरी को होने वाली नागरिक शास्त्र की परीक्षा अब 21 फरवरी को.
14 फरवरी को सुबह 8 बजे से होने वाली गृह विज्ञान की परीक्षा अब दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से.
14 फरवरी को दोपहर 2 बजे से होने वाली एकाउंटेंसी, कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्नपत्र, कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम प्रश्नपत्र और व्यवसायिक वर्ग के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षाएं दूसरी पाली से संशोधित कर पहली पाली यानी सुबह 8 बजे से होंगी।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-up-board-2019-change-of-intermediate-exam-dates-2301158.html

☛ Visit our Official web site : www.livehindustan.com/
☛ Follow Us : https://twitter.com/live_hindustan
☛ Like Us: https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/
☛ Send your suggestions/Feedback: digital.hmvl@gmail.com

------------

UP Board 2019 Examinations, UP Board exam 2019, up board datesheet 2019, up board high school datesheet 2019, up board inter datesheet 2019, UP Board High School exam 2019, UP Board Intermediate exam 2019, up board 10th exam 2019, up board 12th exam 2019,  uttar pradesh Deputy CM, UP Deputy CM Dinesh Sharma,यूपी बोर्ड परीक्षा 2019, यूपी बोर्ड डेटशीट 2019, यूपी बोर्ड 2019 परीक्षाएं, यूपी बोर्ड 2019, यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2019, दिनेश शर्मा, यूपी उपमुख्यमंत्री, यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा, यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019
Recommended