रायबरेली: पुलिस ने मंदिर गेट पर लटकते बाबा केस का किया खुलासा

  • 5 years ago
Police solved the case of Baba hanged on temple gate in Raebareli

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा प्रेमदास की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महंत प्रेमदास की हत्या के बाद सूचना दी गई थी कि रात्रि में भूमाफिया बीएन मौर्य, अमृत लाल मौर्य, संजीव कुमार मौर्या, राम सजीवन मौर्य और रामस्वरूप दास द्वारा राम जानकी मंदिर के महंत बाबा प्रेमदास की हत्या कर दी गई। नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी। पुलिस ने नामजद आरोपी अमृत लाल मौर्या और संजीव कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर चार महिलाओं को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया जिन्होंने बाबा के खिलाफ फर्जी झूठे मुकदमे दर्ज कराए थे। इन्हें पुलिस ने विवेचना में खारिज कर दिया था।

Recommended