Shiv Chaturdashi Fast: Importance | जाने शिव चतुर्दशी व्रत का महत्त्व | Boldsky

  • 5 years ago
On the day of Shivaratri, Shakti and Shiva converse together and create a tremendous power of love and peace. Masik Shivaratri occurs on the Chaturdashi Tithi of each month during Krishna paksha. The Shivaratri vrata is a very powerful and auspicious vratham that is dedicated to the Supreme Lord Shiva. The greatness of this vrata is mentioned in the all the major Hindu puranas. The Skandha Purana especially provides all the details and other information for observing the Shivaratri vrata. Watch this video to know the importance of the month.

#MasikShivratri #Shivratri #HinduPooja


पंचांग के अनुसार इस साल शिव चतुर्दशी 4 जनवरी 2019 शुक्रवार को प्रातः 4 बजकर 41 मिनट से प्रारंभ हो रही है जो पूरे दिन से रात्रि 4 बजे तक रहेगी। स्कंदपुराण के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को उपवास किया जाता है, इस तिथि को सर्वोत्तम माना गया है। गरुड़ पुराण के अनुसार मास शिवरात्रि से एक दिन पूर्व त्रयोदशी तिथि में भगवान शिव की पूजा की जाती है और व्रत का संकल्प लिया जाता है। इसके बाद चतुर्दशी तिथि को अन्न-जल ग्रहण किए बिना रहकर शिव आराधना की जाती है और पूरे दिन निराहर रहने के बाद शाम को व्रत पारण किया जाता है।

Recommended