India Vs Australia 3rd Test: Ravindra Jadeja breaks Erapalli Prasanna's Record |वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Ravindra Jadeja completed his 189 wickets in the Test career after taking Australia's wicket of Mitchell Marsh on Saturday on the fourth day of the third Test. Talking about left-handed bowlers, Jadeja has reached the top of Test cricket in terms of taking wickets. Ravindra Jadeja has beaten former Indian spinner erapalli Prasanna. Prasanna had 189 wickets during 49 matches, while Jadeja went ahead in 40 matches only.

#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #RavindraJadeja #ErapalliPrasanna

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मॉर्श का विकेट लेते ही जडेजा ने टेस्ट करियर में अपने 189 विकेट पूरे किए। लेफ्ट हैंड गेंदबाजों की बात करें तो जडेजा टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय स्पिनर एरापल्ली प्रसन्ना को पछाड़ दिया है। प्रसन्‍ना ने 49 मैचों के दौरान 189 विकेट झटके थे, वहीं जडेजा 40 मैचों के दौरान ही इससे आगे निकल गए हैं।
Recommended