2019 लोकसभा का एजेंडा तय करेंगी 'फिल्म' ?, चुनावी साल में सियासी फिल्मों पर हंगामा

  • 5 years ago
सुशांत सिन्हा और जवाब तो देना होगा इस बात का कि अगर देश में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है यानि अभिव्यक्ति की आजादी है तो फिर किसी फिल्म को लेकर बवाल क्यों हो और अगर ये आज़ादी है तो क्या सियासी साल में अब फिल्म के जरिए विरोधियों को पटखनी दी जा सकती है. ये दोनों सवाल इसलिए क्योंकि देश की सियासत में इस वक्त बवाल भी दो फिल्मों को लेकर ही मचा है.

पहली फिल्म है द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जो कि डॉ मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की किताब पर आधारित है और दूसरी फिल्म है ठाकरे जो कि बाल ठाकरे की बायोपिक है । ज्यादा हंगामा मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म को लेकर है क्योंकि फिल्म में यूपीए सरकार के वक्त की बंद कमरे में हुई कई ऐसी बातें है जिससे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस को नुकसान हो सकता है.

Recommended