Beauty Tips: Look Younger after 40 | 40 की उम्र में जवां दिखने की चाह है तो करें ये उपाय | Boldsky

  • 5 years ago
Ageing is an inevitable phenomenon, which does not spare any living being. Humans, however, yearn to ward off all the signs of ageing for as long as possible. As we grow older, especially after the age of 35, our cells begin to age and their renewal process begins to slow down, as a result of which our skin and body start to show tell-tale signs of ageing.

40 की उम्र पार होते ही चेहरे पर बढ़ती उम्र की लकीरें नजर आनी शुरू हो जाती हैं, जो 50 तक पहुंचतेपहुंचते गहरी होती जाती हैं. लेकिन उम्र बढ़ने के बावजूद चमकती और कसी हुई त्वचा सभी की चाहत होती है। 40 की उम्र के बाद अक्सर महिलाओं की खूबसूरती ढलने लगती है लेकिन उनका मन फिर से जवान दिखने को करता है। ऐसे लोशन और क्रीम लगाएं जो एंटी एजिंग हों। इनसे चेहरे की त्वचा में कोलाजेन बढ़ेगा और त्वचा से झुर्रियां मिटेंगी। चेहरे की रैगुलर मसाज पार्लर जाकर चेहरे की रैगुलर फेशियल मसाज करवाएं। इससे चेहरे की झुर्रियां मिटेंगी और चेहरा टाइट बनेगा।

Recommended