मैनपुरी: मजदूरी के 50 रुपए मांगने पर जूते से जमकर पीटा, वीडियो किया वायरल

  • 5 years ago
Mainpuri youth beaten by shoes video went viral

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक की जमकर जूतों से पिटाई की जा रही है। पिटनेवाला युवक खेत की जुताई के रुपये मांगने पड़ोस के गांव में गया था जहां 50 रुपये के लेनदेन को लेकर कहा-सुनी हुई तो उसकी जूतों से जमकर धुनाई कर दी गई।

घटना थाना किशनी के खड़गपुर चंदपुर गांव की है, यहां के रहने बाले ध्रुव सिंह का खेत पड़ोसी गांव के रहने बाले युवक सतेंद्र के भाई ने ट्रैक्टर से जोता था। जुताई के 50 रुपया को लेकर सतेंद्र के भाई की ध्रुव सिंह से कहासुनी हो गई। इसी को लेकर ध्रुव सिंह व उसके सहयोगियों ने सतेंद्र के भाई को पकड़कर जमकर जूतों से पिटाई कर दी। और वीडियो भी वायरल कर दिया।

Recommended