योगी सरकार में भी बदहाल! सरकारी स्कूल में बच्चों के पास न जूते, न स्वेटर, देखिए दुर्दशा

  • 5 years ago
biggest carelessness yogi government that sends shoes of only one leg in Shravasti

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान के नाम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ इससे भद्दा मजाक भला और क्या होगा कि सरकार ने उनके लिए एक ही पांव के जूते भिजवा दिए। इस बात का पता तब चला, जब जूतों के डिब्बे खोले गए।

सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को कापी किताब से लेकर जूता बैग स्वेटर तक निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। मगर अधिकारियों और ठेकेदारों की लूट की वजह से इन बच्चों को सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से मासूम विद्यालय खुलने के छः महीने बाद आज भी अपने पैरों में जूते और तन पर स्वेटर पड़ने की बाट जोह रहे हैं।

Recommended