Isha Ambani Wedding: Jhanvi Kapoor defines perfection in off-shouldered gown | FilmiBeat
  • 5 years ago
Jhanvi Kapoor looks stunning in off-shouldered gown at Isha Ambani Sangeet ceremony. It was a dramatic gown and a sure-shot statement piece. Her outfit was dipped in a black and nude hue. It was elaborated by an intricate net-work and contrasted by black-hued floral appliqué. The gown was notched up by sheer train that was wispy and she teamed her ensemble with golden-coloured heels.

#JhanviKapoor #IshaAmbani #WeddingLook

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को होनी है। इस शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और राजस्थान के उदयपुर में इस वक्त शाही शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। अब इस शादी के कार्यक्रमों में मेहमान बनीं 'धड़क' स्टार जान्हवी कपूर की एक ऐसी फोटो सामने आई है जिसे देख आप अपना दिल हार बैठेंगे। इस फोटो में जान्हवी कपूर बेहद ही प्यारी और ग्लैमरस लग रही है। जान्हवी कपूर ने बीते दिन ईशा अंबानी के संगीत कार्यक्रम में इस ड्रेस को पहना था। ब्लैक एंड स्किन ब्राउन कलर की इस ड्रेस में जान्हवी कपूर बला की खूबसूरत दिख रही है। जान्हवी कपूर के इस अंदाज से आपकी नजरें हट ही नहीं पाएंगी।
Recommended