India Vs Australia: Cheteshwar Pujara's Ton Inspires Kolkata Traffic Police's | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
India batsman Cheteshwar Pujara scored his first Test century in Australia to put on an inspiring show while his teammates failed to deliver on Day One of the first test at Adelaide on Thursday.The Saurashtra batsman's 123-run knock not only earned him praise from fans, but also inspired Kolkata Police's safety campaign.The Kolkata Police posted a picture of the India batsman celebrating his ton along with a picture of a man driving a car while wearing a seat belt on their official Twitter handle. The picture was accompanied with a message, "Defence should be like Pujara."

#IndiaVsAustralia #KolkataTrafficpolice #CheteshwarPujara

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में चेतेश्‍वर पुजाराने संयम से भरपूर शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को पहली पारी में 250 रन के स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. क्रिकेट के दिग्‍गजों ने भारतीय टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले पुजारा की इस पारी की जमकर सराहना की है. पुजारा की इस पारी ने कोलकाता ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक नियमों/सिग्‍नल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया है. पुजारा के शतक के जश्‍न मनाने के फोटो को कोलकाता की पुलिस ने एक व्‍यक्ति की सीट बैल्‍ट लगाकर कार चलाने के फोटो के साथ क्‍लब किया है. इस फोटो के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए कोलकाता पुलिस ने लोगो को सुरक्षा को लेकर सलाह दी है. इस फोटो के साथ संदेश लिखा है, 'डिफेंस चेतेश्‍वर पुजारा जैसी होनी चाहिए.'
Recommended