Gautam Gambhir gives a fairytale ending to his cricketing career | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Gautam Gambhir announcement his retirement from all forms of cricket leaving several of his supporters emotional. Gambhir, who had scored 75 in the World T20 final and the 97 against Sri Lanka in the 2011 World Cup-- both of which turned out to be match-winning knocks, had bid adieu to the world of cricket by smashing 112 runs in the Ranji Trophy 2018-19 match between Delhi and Andhra to give a fairytale ending.Gautam had revealed that the upcoming Ranji Trophy encounter against Andhra Pradesh at his home ground Feroz Shah Kotla in Delhi will be his last match as a cricketer. In an emotional Facebook video, he shared his memories and struggles in his career and opened up on the future.

#GautamGambhir #GautamGambhirretires #Guardofowner

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेट से सभी फॉरमैट से संन्यास ले चुके हैं। गंभीर दिल्ली रणजी टीम के लिए अपने करियर का आखिरी क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। ये गंभीर का होम ग्राउंड भी और उन्होंने यहीं से अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत भी की थी, गंभीर जब दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्हें खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 154 गेंद पर गंभीर 92 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मैच के तीसरे दिन गंभीर ने सेंचुरी ठोकी। मैच के दूसरे दिन गंभीर का एक फैन फिरोजशाह कोटला मैदान पर सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान पर पहुंच गया। इस फैन ने गंभीर के पैर छुए। सुरक्षाकर्मियों ने इसके बाद फैन को मैदान से बाहर निकाला।
Recommended