Mission China: भारत-चीन के बीच आज से 21वे दौर की बातचीत
  • 5 years ago
आज से भारत-चीन सीमा वार्ता की शुरुआत हो रही है राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक में सीमा और सुरक्षा से जुड़े मसलों को सुलझाने की कोशिश करेंगे 21वें दौर की इस बातचीत में पूरा जोर सीमा पर यथास्थिति बनाए रखने पर होगी भारत और चीन के बीच स्पेशल रिप्रजेंटेटिव डॉयलॉग का मैकेनिज्म 2003 में बना था, जिसमें सीमा विवाद को आपसी सहमति और तार्किक ढंग से सुलझाने की बात थी डोकलाम में 73 दिनों के तनाव के बाद इस डॉयलॉग की पिछले साल 20वीं बैठक हुई थी और अब आज से 21वीं बैठक की शुरूआत हो रही है
Recommended