Amla Navmi: अक्षय नवमी पर क्यों करते हैं आंवले की पूजा, जानें पूजा विधि - महत्व | Boldsky
  • 5 years ago
According to Hindu Culture, it is believed that the Satya Yug began on this very day, i.e. Akshaya Navami, also known as Amla Navmi. It is also known by the name of Satya Yugadi and deemed auspicious for daan-punya. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji will discuss the importance of worshipping Amla on Amla Navmi, Puja Vidhi. Watch the video to know more.

आंवला नवमी या अक्षय नवमी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। यह नवमी इस बार 17 नवंबर 2018 को है। माना जाता है कि इसी दिन से द्वापर युग का आरम्भ हुआ था. संतान प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत करने का खास महत्व है। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। अन्य दिनों की तुलना में नवमी पर किया गया दान-पुण्य कई गुना अधिक लाभ दिलाता है साथ ही इस व्रत को करने में असाध्य रोगों का भी नाश होता है| आइये जानें इस व्रत से जुड़े महत्व और सम्पूर्ण पूजा विधि के बारे में जानें आचार्य अजय द्विवेदी जी से....
Recommended