बुजदिल आतंकियों का घाटी में फिर कोहराम; खत्म करो आतंकियों का नामो-निशान

  • 6 years ago
जम्मू-कश्मीर में बुजदिल आतंकियों ने फिर घाटी में कोहराम मचाया है....आतंकियों ने किश्तवाड़ में बीजेपी नेता अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.. दोनों अपनी दुकान से घर लौट रहे थे......इससे पहले भी आतंकियों ने जावेद अहमद डार जैसे जवानों को निशाना बनाया था छुट्टियों में अपने घर आए थे....इन कायर आतंकियों ने औरंगजेब जैसे बहादुर पर भी हमला किया था जो वो घर लौट रहा था.....डार से लेकर अनिल परिहार तक आतंकियों की बुजदिली और कायरता की फेरहिस्त लंबी है,,,,आज पहली बहस इसी मुद्दे पर है कि आखिर कब ये घाटी में आतंकियों का कोहराम जारी रहेगा....अब वक्त आ गया है कि आतंकियों का नामो-निशान खत्म किया जाए

Recommended