Karwa Chauth History & Origin: जानें क्या है करवा चौथ का इतिहास? | Boldsky

  • 6 years ago
In our culture, the Karwa Chauth is an important festival for all married women. From sunrise till moonrise, she keeps a fast for the safety of her husband. Keeping a fast without drinking water and eating any food all through the day seems to be a difficult one but the doting wives performs all these with much love and respect in their head and heart for their husbands. Here in this video we are telling you what is the history of Karwa Chauth.

#KarwaChauth #KarwaChauthHistory #HinduReligion


कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। ये तिथि इस बार 27 अक्टूबर को है। करवा शब्द का अर्थ मिट्टी का बर्तन होता है। चौथ का शाब्दिक अर्थ चतुर्थी है। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र और सफलता की मनोकामना पूरी होने के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, अविवाहित युवतियां सुयोग्य वर की कामना के लिए इस व्रत को धारण करती हैं। यूं तो करवा चौथ की कई कथाएं प्रचलित हैं लेकिन ऐसी मान्यता है कि ये परंपरा देवताओं के समय से चली आ रही है।

Recommended