VIDEO: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश विरोध, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठी चार्ज

  • 6 years ago
Sabarimala Temple: Police lathi-charge and pelt stones at the protesters at Nilakkal base camp, in Kerala
कोच्चि। केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच में झड़प देखने को मिली है। प्रदर्शन का काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के उपर पथराव भी किए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि भारी संख्या में प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का निलक्कल बेस पर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। इसमें इसमें एक्टिविस्ट राहुल इसवार का भी नाम है। इसमें पंपा का नाम भी शामिल है जहां से 30 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके साथ-साथ और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। राज्य सरकार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।

क्यों हो रहा विरोध?
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी है। इसके बाद भी राज्य के कुछ वर्ग ऐसा है जो कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहा है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। विरोध करने वालों लोगों का कहना है कि ये धर्म और आस्था का मामला है। मंदिर में सभी आयु वर्ग के महिलाओं को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। दूसरी ओर विपक्ष केरल सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग कर रहा था। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि वो पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगी।

Recommended