Harsha Bhogle gets furious over BCCI's new policy | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
BCCI’s policy of hiring commentators is undergoing a minor change as the board is looking to incorporate former cricketers for the role, suggests a report in Mumbai Mirror. If it turns out to be true then renowned cricket commentator and analyst, Harsha Bhogle, will not be a part of BCCI’s new scheme of things. In fact, Bhogle is not commentating in the ongoing Test series between India and West Indies at home. #harshabhogle, #BCCI

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को क्रिकेट फैंस अब कभी कमेंट्री करते नहीं देख सकते हैं. जी हाँ, ये खबर चौंकाने वाली जरुर है. मगर, सच्चाई ये है कि बीसीसीआई एक नई पॉलिसी ला रही है. जिसके तहत भारतीय टीम के मैचों की कमेंट्री सिर्फ पूर्व क्रिकेटर्स ही करेंगे. मुंबई मिरर की इस रिपोर्ट के अनुसार हर्षा भोगले की अब छुट्टी हो सकती है. हालांकि, इस पॉलिसी को अब तक लाया नहीं गया है. लेकिन, अगर ऐसा होता है तो हर्षा फिर कभी कमेंट्री करते नजर नहीं आएँगे. इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि भोगले को क्रिकेट खेलना का कोई अनुभव नहीं है. बावजूद इसके, वह देश के सबसे बड़े खेल एनालिस्ट, पत्रकार और कमेंटेटर हैं.
Recommended