India Vs West Indies 1st Test: Virat Kohli breaks sachin Tendulkar's record|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Virat Kohli breaks another sachin tendulkar's record. Virat Kohli against West Indies completed his 3000 test runs at Indian Soil. He becomes fastest batsman to do so. however, Cheteshwar Pujara had also touched this landmark in his 53rd test innings. Sachin tendulkar had reached this mark in 55th Test innings.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अनोखा कारनामा किया है. राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने शेनन गैब्रिएल की एक फुल लेंथ गेंद पर चौका जड़ते ही घरेलू मैदान पर 3000 रन पूरे कर लिए. कोहली ने ये मुकाम 53वें पारी में हासिल किया. साथ ही वह सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. हालांकि, टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने भी घरेलू मैदान पर तीन हजार रन 53वें पारी में ही बनाया था. इस मामले में कोहली ने एक बार फिर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर तीन हजार रन 55वीं टेस्ट पारी में बनाया था. वहीं, इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन हैं. जिन्होंने महज 37 टेस्ट पारी में ही 3000 रन बना लिए थे.

#viratkohli, #kohliwestindies, #Kohli3000runs
Recommended