India Vs WI 1st Test: Prithvi Shaw Breaks Gundappa Viswanath's unique record|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
India captain Virat Kohli won the toss and elected to bat first against West Indies in the first of the two-Test series here on Thursday (October 4).Prithvi Shaw slams his Test ton in Debut Test and becomes 15th Indian to do so. This century came off just 99 deliveries. The 18-year-old broke Gundappa Viswanath reord.

#INDvsWI, #Prithvishaw, #Prithvishawtest, #teamindia

रिकॉर्ड की इस बरसात में पृथ्वी शॉ ने भारत के पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ के एक अनोखे रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला. दरअसल, गुंडप्पा विश्वनाथ ही इससे पहले एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे. जिन्होंने रणजी और टेस्ट इंटरनेशनल के पहले मैच में ही शतक लगाया था. लेकिन, इस रिकॉर्ड को पृथ्वी ने ऐतिहासिक शतक लगाते ही तोड़ डाला. आपको बता दें, पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में तामिलनाडू के खिलाफ शतक लगाया था. इसके बाद इंडिया रेड के लिए दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने फिर शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट के पहले मैच में शतक लगाते ही पृथ्वी शॉ ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Recommended