महिला ब्लॉक अधिकारी का रिश्वत की लेन-देन का ऑडियो वायरल, हिसाब के लिए पति को सौंपा अपना पद

  • 6 years ago
female block officer take money on the name of family copy in sultanpur audio viral

सुल्तानपुर। यूपी के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़े बड़े दावे किए थे। उन दावों पर सरकार ने कितनी सख्ती दिखाई और कितनी नहीं ये तो बाद की बात है। लेकिन इसी बीच सुल्तानपुर में एक सरकारी कर्मचारी का रिश्वत लेने का हालिया मामला सामने आया है। कुड़वार ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी का रिश्वत मांगने का ऑडियो और वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है। बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती महिला जो कि ग्राम विकास अधिकारी उसने स्वयं कार्यालय ना जाकर अपने पति को ही कार्यालय में बिठा दिया है। अगर योगी सरकार ने अपने दावे को लेकर इतनी ही सख्त थी तो अब तक भ्रष्टाचार को लेकर कुछ हुआ क्यों नहीं। ये ऑडियो सरकरा की पोल खोल रही है कि चाहे सरकार कोई भी क्यों ना आए भ्रष्टाचार कोई रोक नहीं सकता।

कुड़वार विकास खण्ड के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा रुपए की लेन-देन की बात का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें बाकायदा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल निकालने के एवज 500 रुपए की मांग की जा रही है। रुपए की मांग कोई और नहीं बल्कि यह अधिकारी महिला कर रही है। हालांकि आपको बता दें कि अधिकारी ने अपने पति को पूरी पावर दे रखी है साथ ही अपने पति को कार्यालय में बैठा दिया है।

Recommended