स्वादिष्ट होने के लालच में एक-दूसरे को देखकर खाते गए ये जहरीला फल, 7 लोग अस्पताल में भर्ती

  • 6 years ago
seven people including four children eat jatropha admitted to hospital in mahoba

महोबा। यूपी के महोबा में एक मामला सामने आया है जहां चरखारी कसबे में जहरीला जेट्रोफा पौधे का फल खाने से चार बच्चों सहित सात लोग गंभीर बीमार होकर अचेत हो गए। आनन-फानन में बच्चों के परिजनों ने इलाज के लिए सभी को पास के ही सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया, जहां लोगों की हालत गंभीर होने पर सभी को स्वास्थ्य केंद्र ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Recommended