मध्य प्रदेश: पहले नहीं कहा भारत माता की जय, बाद में प्रोफेसर ने पकड़े छात्रों के पैर, वीडियो वायरल
  • 6 years ago
professor beaten by student leaders in college mandsaur

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित पीजी कॉलेज में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां भारत माता की जय नहीं कहने पर एक प्रोफेसर को छात्रों के पैर पकड़ कर माफी मांगनी पड़ी। वीडियों वायरल होने के बाद अब इस घटना पर सियासत भी शुरू होने लगी है। दरअसल, बुधवार को एबीवीपी के नेतृत्व में बीएससी फोर्थ सेम के छात्र परीक्षा परिणाम में हो रही देरी से परेशान होकर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे।

यहां छात्रों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जब नारेबाजी कर रहे छात्र नेता प्रोफेसर दिनेश गुप्ता की कक्षा के पास पहुचे तो प्रोफेसर ने मुताबिक उन्होंने पढ़ाई में व्यवधान होने पर नारेबाजी के लिऐ मना कर दिया। बस फिर क्या था, छात्र नेताओं ने इस बात को मुद्दा बनाकर हंगामा खड़ा कर दिया और एबीवीपी के छात्र नेताओं का आरोप था कि प्रोफेसर गुप्ता ने उन्हें भारत माता की जय बोलने से मना कर दिया। लिहाजा, प्रोफेसर दिनेश गुप्ता के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए और प्रोफेसर से माफी मंगवाने के लिए दबाव डालने लगे।
Recommended