India Vs Afghanistan Asia Cup 2018: KL Rahul regrets on taking Wrong DRS|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Indian opener KL Rahul, who opted unsuccessfully for the Decision Review System (DRS) against Afghanistan in the final Super Four fixture of the ongoing Asia Cup, accepted that he should not have taken the review after he was given out LBW in the 21st over.

#Asiacup2018, #KLrahulDRS, #Dhoni, #INDvsAFG

केएल राहुल ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा,"निश्चित तौर पर लगता है कि मुझे तब डीआरएस नहीं लेना चाहिए था। जब मैं क्रीज पर था तो मुझे लगा कि गेंद बाहर जा रही थी और मैंने तीसरे अंपायर की मदद ले ली। कई बार आप बाद में समीक्षा प्रणाली की समीक्षा करते हो और तब लगता है कि आप इसे बाद के खिलाड़ियों के लिए छोड़ सकते थे।" इसके अलावा राहुल ने कहा कि भविष्य में वह डीआरएस लेने में अधिक सतर्कता बरतेंगे। भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है जो 28 सितंबर को होगा। उन्होंने कहा, "हमें इससे सीख मिली। जो शॉट मैंने खेला, जो डीआरएस मैंने लिया अगर फिर से ऐसी स्थिति आती है तो मैं यह जानने के लिये बेहतर स्थिति में रहूंगा कि अब क्या करना है।"
Recommended