भारत छोड़ने से पहले मैंने वित्त मंत्री से मुलाकात की थी: विजय माल्या

  • 6 years ago
I met Finance Minister before I left India says Vijay Mallya

लंदन। भारत के अलग-अलग बैंकों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए शराब व्यापारी विजय माल्या की लंदन कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे। माल्या ने बड़ा बयान दिया है कि उसने भारत छोड़ने से पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी। इससे माल्या ने कहा कोर्ट में पहुंचने से पहले कहा था कि उसने मामले के पूरी तरीके से सेटलमेंट के लिए कर्नाटक कोर्ट में अपील की है और वह सभी का हिसाब चुकता कर देगा।

विजय माल्या ने कहा कि उसने भारत छोड़ने से पहले वित्तमंत्री से मुलाकात सैटलमेंट की बात चर्चा की थी। विजय माल्या बुधवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में अपने प्रत्यर्पण के मामले की सुनवाई के लिए पेश हुआ था। माल्या ने कहा, 'मैं छोड़ा क्योंकि जेनेवा मैं मेरी पहली से ही मीटिंग शेड्यूल थी। छोड़ने (देश) मैं वित्त मंत्री से मिला था।'

Recommended