यूपी में पढ़ाई छोड़ बच्चों को सिखाई जा रही चोरी और मजदूरी, VIDEO में देखिए सबूत

  • 6 years ago
balrampur teacher learns stealing and labouring in school

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बच्चों का भविष्य संवारने वाले टीचर ही, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं। यहां टीचर बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने के बजाए मजदूरी और चोरी का पाठ पढ़ा रहे हैं। जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सरकार सर्व शिक्षा अभियान को लेकर किए जा रहे दावे की हकीकत सामने नजर आ रही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि दो बच्चियां प्राथमिक स्कूल का ड्रेस पहने हाथ में राशन की बोरी लिए एक दुकानदार से कह रही हैं कि इसे बेचकर सर्फ दे दीजिए। लेकिन दुकानदार नहीं सुनता है। वह कहता है कि तुम्हें किसने भेजा है। बच्चियां जवाब देती हैं कि हमारी मैम ने। दुकानदार कहता है कि यह तुम्हारी मैडम ने अगर बेचने के लिए भेजा है तो उन्हीं को इसे बेचने के लिए भेजो और वह चावल अपने पास रख लेता है।

Recommended