गोरखपुर में छात्रसंघ चुनाव प्रचार को लेकर दो गुटों में झड़प, पुलिस ने भांजी लाठियां

  • 6 years ago
Clash broke out between 2 groups student union election campaign in DDU Gorakhpur University

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखुपर विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव प्रचार को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई। घटना के बाद विश्वविद्यालय में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में 13 सितम्बर को छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान होना है। इसके लिए विश्वविद्यालय में चुनाव की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि मंगलवार को चुनाव प्रचार को लेकर एबीवीपी प्रत्याशी रंजीत सिंह श्रीनेत और निर्दल प्रत्याशी अनिल दुबे के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। छात्रों के उपद्रव के जानकारी होने के बाद भी प्रॉक्टर और चुनाव अधिकारी ने मौके पर जाकर मामला शांत करना मुनासिब नहीं समझा।

Recommended