धरने पर बैठे सहायक अध्यापक भर्ती के अभियर्थियों के साथ पुलिस की बदसलूकी

  • 6 years ago
up police misbehaves with the applicant of 68500 vacancy during protest

लखनऊ। राजधानी में नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार अभ्यर्थियों को सख्त पुलिसिया कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में 68500 सहायक अध्यापक की भर्ती में नए नए दांव सामने आ रहे हैं। 68500 भर्ती में 30%और 33% वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था। अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार दोपहर कई अभ्यर्थियों ने गोमती नदी में छलांग लगा दी थी, जिसके बाद सभी अभ्यर्थी निशांतगंज स्थित एससीईआरटी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। देर रात एसपी सीओ कई थानों की फोर्स ने पूरे कार्यालय को घेर लिया और अभ्यर्थियों को बेरहमी से घसीट कर हटाना शुरू कर दिया लेकिन अभ्यर्थी हटने को तयार नहीं थे।

Recommended