India Vs England 5th Test: Indian Pacers breaks 38 years Old Record at Oval | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Indian Pacers has done their job best, shattering a 38 years old record. Ishant Sharma, Hardik pandya, Bumrah, Umesh yadav and shami has combinedly taken 59 wickets and has surpassed the old record 58 wickets in a test series. Ishant (18), Shami (14), Bumrah (14), Hardik (10), Umesh (3). #INDvsENG, #Bumrah, #ishantsharma, #teamindia

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय पेसर्स ने अब तक कुल 59 विकेट लिए हैं। जो कि भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए किसी भी टेस्ट सीरीज में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने मोइन अली को आउट किया। 38 साल पहले स्थापित किया गया बड़ा रिकॉर्ड टूट गया। आपको बता दें, इससे पहले कपिल देव, करसन गावरी और रौजर बिन्नी की तिकड़ी ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे।
Recommended