Amit Shah का Congress पर निशाना, कहा- बीजेपी अंगद का पैर, कोई उखाड़ नहीं सकता | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
BJP president Amit Shah on Wednesday said his party was too strong to be defeated in Chhattisgarh.Flagging of the month-long “Atal Vikash Yatra”, undertaken by Chhattisgarh chief minister Raman Singh at Dongergarh in Rajnandg-aon district in his state, Mr Shah said, “The BJP government is firmly entrenched in Chhattisgarh like “Angad ka paon (feet of mythological character Angad) and it cannot be uprooted”. #ChhattisgarhElection #AmitShah #Congress

छत्तीसगढ़ में 'अटल विकास यात्रा' की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की रमन सिंह सरकार को अंगद का पैर करार दिया जिसे कोई उखाड़ नहीं सकता. बाद में इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.'अटल विकास यात्रा' का शुभारंभ करते हुए शाह ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार अंगद का पैर है जिसे कोई उखाड़ नहीं सकता और ये सिर्फ और सिर्फ रमन सिंह के लगन और कार्यप्रणाली का ही नतीजा है. कांग्रेस दिन में सपना देख रही है कि वो छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी.'
Recommended