Asia Cup 2018: India-Pakistan Combined Playing XI | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Asia Cup is going to begin from September 15, at UAE. Six teams are participating in this Tournament. Teams are divided in two Groups and they will fight for the Asian Champions Title. India and Pakistan are placed in B groups and they will play their match on 19th of septemebr. Cricket fans are much excited about this match and its going to be high-voltage match as always have been. However, Apart from the rivalry, If Both teams Combined to make a Playing XI, Then How it will looks? #AsiaCup2018, #TeamIndia, #Pakistan

15 सितंबर से एशिया कप टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. दरअसल, 19 सितंबर को एक बार फिर पुराने दुश्मन भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे. लिहाजा, एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. पिछली बार दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी. जहाँ भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत पुराना हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगा. खैर, इन तमाम झगड़ों और विवादों के बीच गौर कीजिये, आज के समय में अगर दोनों टीमों को मिलाकर एशिया कप के लिए एक टीम बनाया जाता. तो किन खिलाड़ियों को जगह मिलती और ये टीम कैसी नजर आती? आइये हम आपको बताते हैं भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेयिंग इलेवन.

Recommended